Interesting Facts About Earth in Hindi
पृथ्वी के बारे में रोचक तथ्य
पृथ्वी से जुड़ी एसी बातें जो आप नहीं जानते होंगे, पृथ्वी, हमारी पृथ्वी, हमारा घर, इस असीम रामायण में हमारा एकमात्र पता हम इंसान इस पृथ्वी के रहस्य को जानने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन यह नीला ग्रह अपने गर्भ में कितने रहस्य को छुपाए हुए हैं यह कोई नहीं जानता । Interesting Facts About Earth – पृथ्वी के बारे में रोचक तथ्य इसे तथ्य सायद आप नही जानते होंगे ।
पृथ्वी के बारे में रोचक तथ्य
(1) A day wasn’t always of 24 hours
पहेले से दिन हमेशा से 24 घंटे का नहीं था अब मैं आपसे पूछ लूंगा कि 1 दिन में कितने घंटे होते हैं ? तो आप कहेंगे कि भैया 24 घंटे होते हैं । यह तो साधारण सा सवाल है । हंमेशा से ऐसा नहीं था आज से करीब 6 करोड़ साल पहले 1 दिन में सिर्फ 21 घंटे और 54 मिनिट ही हुवा करते थे ।
जरसल चन्द्रमा, सूरज और दुसरे ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण से समुद्र में आने वाले ज्वार भाटो के कारण पृथ्वी की कक्षा में थोड़ा बहोत बदलाव आता रहता है और हर 100 साल में 1 दिन का समय 1.7 मिली सेकंड कम होता जाता है ।
पृथ्वी से होने वाली प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी दिन के समय में परिवर्तन होता है । 2011 में आये हुए भूकम्प से जापान में 1.8 मिली सेकंड कम हो गया था ।
(2) Too Much Heat
दोस्तों पृथ्वी पर लगातार गर्मी बढती जा रही है । वैज्ञानिक मानते है की आजसे लगभग 100 करोड़ साल बाद हमारा सूर्य हद से 10% ज्यादा चमकदार और गर्म होंगा । 400 करोड़ साल बाद गर्मी इतनी बढ़ जाएगी कि समुद्र का पानी भाप में बदल जाएगा ।
750 करोड़ साल बाद पृथ्वी मंगल ग्रह की तरह एक बड़े रेगिस्तान में बदल जाएगी और सूर्य इतना भयानक रूप ले चुका होगा कि शायद मरकरी, वीनस और हमारा चंद्रमा भी खत्म हो चुका होगा । आज पृथ्वी पूरी गोल नहीं है । बचपन से हमें पढ़ाया गया है कि पृथ्वी गोल है लेकिन दोस्तों आपको शायद नहीं पता होगा कि पृथ्वी पूरी तरह से गोल नहीं है ये अपने ध्रुवो पर थोड़ी चपटी है या कह सकते हैं कि बीच में थोड़ी ज्यादा ही गोल है ।
दरअसल भूमध्य रेखा की ओर पृथ्वी अपनी कक्षा पर इतनी गति से घूमती है कि पृथ्वी का आकार ऐसा हो गया है जैसे गेंद को जोर से मारा गया हो ।
दोस्तों क्या आपको पता है माउंट एवरेस्ट सबसे ऊँचा पर्वत है, क्योंकि पर्वतों की ऊंचाई समुद्री स्तर से नापी जाती है । अगर हम पृथ्वी के गर्भ से पर्वत की ऊंचाई नापे तो एक्वाडोर का माउंट चिंबोराजो सबसे ऊंचा पर्वत है ।
(3) Longest Mountain Range
सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला, दोस्तों क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ? ज्यादातर लोगों का जवाब एडिस पर्वत श्रृंखला होंगा, लेकिन ऐसा नहीं है दुनिया की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला का 10% भाग ही हमे दीखता है और बाकी भाग समुद्र की गहराइयों में है ।
1950 में किए गए एक सर्वे के अनुसार इसकी लंबाई 80000 किलोमीटर है और यह एडिस पर्वत श्रृंखला से 20 गुना ज्यादा लंबी है ।
(4) Geo-magnetic Reversal
भू-चुम्बकीय क्षेत्र का पलटना, जैसा कि आप जानते ही होंगे कि पृथ्वी के ध्रुव भी एक प्राकृतिक चुंबक की तरह काम करते है । वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी अपनी चुंबकीय दिशाओं को पलटता रहता है और आने वाले समय में भी ऐसा होगा लेकिन दोस्तों चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि इसका हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला, हां बस दुनिया के सभी compass बिगड़ जाएंगे ।
लेकिन परेशानी तो डॉलफिन और व्हेल मछली को काफी होगी क्योंकि वह तो इन चुंबकीय तरंगों से ही अपना रास्ता खोजती है, आप क्या सोचते हैं क्या हमें इसे जीवो के लिए कुछ करना चाहिए ?
(5) Uneven Gravity
कुछ लोग ये समझते होंगे कि पृथ्वी पर हर जगह ग्रेविटी या गुरुत्वाकर्षण सब जगह एक समान होता है । पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है । केनेडा का हडसन बे एक ऐसा उदाहरण है यहां की ग्रेविटी पृथ्वी की दूसरी जगहों की तुलना में काफी कम है । माना जाता है कि यहां पर पृथ्वी के गर्भ और सतह के बीच पर्याप्त द्रव्यमान नहीं है जिसके कारण यहां की ग्रेविटी कम है ।
सन 2009 में अंतरिक्ष में भेजी गई एक सेटेलाइट से पृथ्वी की अलग-अलग जगहों की ग्रेविटी नापी गई थी जिसमें इस जगह के बारे में पता चला था, वैसे पृथ्वी पर यह इकलौती ऐसी जगह नहीं है बल्कि बहुत ही जगहों पर ग्रेविटी की ऐसी अनियमितताएं पाई गई हैं ।
(6) Pangea
दोस्तों आज पृथ्वी पर 7 महाद्वीप है । लेकिन आज से करीब तीन करोड़ साल पहले यह सभी महाद्वीप एक ही थे । मतलब पृथ्वी पर जमीन का एक टुकड़ा था जिसको हम पेंजिया के नाम से जानते थे ।
ये उस समय पृथ्वी के एक तिहाई भाग में फैला हुआ था, बाद में करीब 1 करोड़ 750000 साल पहले पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेट में हुई हलचल के कारण धीरे-धीरे सभी महाद्वीपों अलग-अलग हो गये ।
वैज्ञानिको की माने तो आज से करीब 2.5 करोड़ साल के बाद हर महाद्वीप फिरसे जुड़ जाएंगे और एक बार फिर से पेंजिया का निर्माण होगा ।
(7) Hidden Ocean
छिपा हुआ समुद्र, वैज्ञानिकों ने जमीन से करीब 660 किलोमीटर नीचे एक छिपा हुआ समुद्र होने की बात की है । माना जा रहा है कि समुद्र में पृथ्वी की सतह पर मौजूद सभी समुद्रों से 3 गुना ज्यादा पानी है, यह पानी लिक्विड नहीं है बल्कि एक बड़ी सी नीली चट्टान के रूप में है, जिसे रिंग वुडाईट नाम दिया गया है ।
कुछ वैज्ञानिक ये भी मानते हैं कि आज जो समुद्र पृथ्वी की सतह पर मौजूद है वह भी पहले जमीन के अंदर कुछ इसी तरह थे लेकिन वह बाद में भौगोलिक गतिविधियों के कारण सतह पर आ गए ।
(8) Earth was Violet
पहले पृथ्वी बैगनी थी, अब आप कहेंगे ये तो ज्यादा हो रहा है, डार्विन कहते है की आप पहेले बंदर थे और पृथ्वी को भी बैगनी कर दिया । लेकिन दोस्तों कुछ खगोलीय जीव वैज्ञानिकों की मानें तो ये पूरी तरह सत्य है ।
दरअसल पृथ्वी पर पाए जाने वाले शरुआती जीव क्लोरोफिल की जगह बैगनी रंग के एक रसायन का इस्तमाल करके सूर्य की किरणों की सहायता से भोजन बनाया करते थे ।
इस रसायन को रेजिनल नाम दिया गया है, इस कर्ण हमारे ग्रह का रंग बैगनी था लेकिन बाद में जो पेड़ पौधे हुए वे अपने भोजन बनाने के लिए क्लोरोफिल का इस्तेमाल करते थे । हरे रंग का क्लोरोफिल बैगनी रंग से ज्यादा सूर्य के प्रकाश को सोख सकता है, इसलिए ये ज्यादा कारगर साबित हुआ ।
(9) How life started on Earth ?
पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई, पृथ्वी पर लाखों और करोड़ों प्रजातियो के जीव रहते हैं लेकिन में उनमे से बुद्धिमान जीव यानी कि हम इंसान ।
अभी तक यह पता नहीं लगा सकी कि हम इस पृथ्वी पर आये कहां से ? कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी के सभी जीवजंतु उन मॉलिक्यूल से बने हैं जो पृथ्वी पर उस समय मौजूद थे । ये अणु या मोलेक्युल अपने आपको दोहरा सकते थे जैसे कि डीएनए होता है लेकिन मोलेक्युल पृथ्वी पर ही बने या ब्रह्मांड में दूर से आये ये अभी तक भी साफ नहीं है ।
वेसे ज्यादातर वैज्ञानिकों का तो यही दावा है कि ये मोलेक्युल उस पृथ्वी के निर्माण के साथ ही बने थे और हम कोई एलियन नहीं है । तो दोस्तों से कौन सी बाते आप पहेले से जानते थे ये कोमेंट करके हमे बताये ।
Interesting Facts About Earth – पृथ्वी के बारे में रोचक तथ्य
पृथ्वी, हमारी ग्रहमंडल की तीसरी ग्रह है। यह हमारे सौरमंडल का सबसे ज्यादा आकर्षणशील ग्रह है और हमारी पृथ्वीके बारे में कुछ रोचक तथ्य हैं।
- धरती की आयु लगभग 4.54 अरब वर्ष है।
- धरती का विस्तार 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर है ।
- धरती का सबसे ऊँचा पर्वत, माउंट एवरेस्ट है जो नेपाल और चीन की सीमा पर स्थित है ।
- धरती पर नौ समुद्र हैं, जिनमें से पांच महासागर हैं ।
- धरती के अंदर सीमेंट का उपयोग किया जाता है ।
- धरती का नॉर्थ पोल ऊँची सतह पर होता है, जो जल में थूथने वाले बर्फ़ के ऊपर होता है ।
- धरती पर नामकीन तालाब होते हैं, जिनमें सबसे नामकीन तालाब माना जाने वाला विक्टोरिया झील है ।
- धरती पर नीली प्राकृतिक ज्वालामुखी केवल आइसलैंड में है ।
- धरती के अंदर सबसे गहरी खाई मेरीयाना तालाब है जो 36,070 फीट गहरा है ।
- धरती के ऊपर से देखने पर यह नीले, सफ़ेद और हरे रंग की दिखती है ।